Advertisement

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता वाहन को झंडी दिखाकर किया रवाना


 नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता वाहन को झंडी दिखाकर किया रवाना

फतेहाबाद, 5 अक्टूबर।

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रामावतार पारीक व जिलाा समाज कल्याण अधिकारी इंद्रा यादव ने सोमवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता वाहन के माध्यम से जिला में नागरिकों को नशा न करने का संदेश देते हुए जागरूक किया गया।

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रामावतार पारीक ने कहा कि युवा ही युवा को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बेहतर ढंग से बता सकता है। युवा शक्ति जिला में नशे में लिप्त युवाओं को दोस्त व भाईचारे से समझाते हुए नशे से मुक्ति दिलाएं तथा उन्हें ईलाज के लिए प्रेरित करते हुए नशा मुक्ति केंद्रों में लेकर आएं। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त अभियान को केवल अभियान न समझते हुए इस पुण्य कार्य में हर युवा अपनी पूर्ण आहुति दें, ताकि नशे से ग्रस्त युवा नशा त्याग कर अपनी ऊर्जा अपने परिवार के उज्ज्वल भविष्य व समाज हित में लगा सके। उन्होंने कहा कि स्वस्थ युवा ही सभ्य समाज व सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि नशा वह दीमक है जो धीरे-धीरे पीडि़त परिवार के साथ-साथ पूरे समाज को खोखला बना देती है। जिला में नशे की बढ़ती प्रवृति को देखते हुए युवा शक्ति को आज ही सजग व संभलना होगा और इस कार्य को एक चुनौती समझते हुए नशे का जड़मूल से खात्मा करना होगा ताकि हम नशा मुक्त समाज का निर्माण कर सकें।



उन्होंने कहा कि आज युवा शक्ति नशे को त्यागते हुए अपना रुझान हमारे तीज, त्यौहार व खेलों की तरफ बढ़ाएं ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल बन सके। इसके अलावा अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करते हुए अपनी जीवन शैली में पढ़ाई व खेलों के साथ-साथ साहित्यिक पुस्तकों को भी शामिल करें और पौष्टिïक भोजन के साथ-साथ नियमित योग को भी अपनाएं। इस अभियान को सफल बनाने में जुड़ा हर युवा अपने गली मौहल्लों व गांव में एक मिशन के तहत नशे में लिप्त युवाओं को इस दलदल से निकालने का संकल्प लें। उन्होंने बताया कि जागरूकता वाहन के माध्यम से पैनल अधिवक्ता लोगों को नशा से दूर रहने बारे जागरूक कर रहे हैं।

जिला समाज कल्याण अधिकारी इंद्रा यादव ने बताया कि उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ के आदेशों अनुसार प्रशासन द्वारा नशा मुक्ति भारत अभियान को लेकर प्रतिदिन अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जागरूकता वाहन के माध्यम से जिला के गांवों, कस्बों, शहरों तथा स्लम एरिया में रहने लोगों को नशा के दुष्प्रभावों बारे जागरूक किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए नशा मुक्त भारत अभियान में अपना अपेक्षित सहयोग दें। इस अवसर पर डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता, जिला समाज कल्याण कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 जिला प्रभारी 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 


No comments:

Post a Comment