एक महिला समेत भाजपा नेता के निधन से झिंझाना मे शोक की लहर
पिछले 3 दिनों में कस्बे में हुई 5 मौतों से अजीब सी दहशत
झिंझाना 13 सितंबर : भाजपा नेता की पत्नी की बीती रात मुजफ्फरनगर हॉस्पिटल में उपचार के दौरान हुई मौत और झिंझाना में आज सुबह एक भाजपा नेता के निधन से कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई । उक्त भाजपा नेता ने गत 20 जुलाई को शासन द्वारा नामित होने का नगर पंचायत का नाम नामित सभासद के रूप में शपथ ली थी । दोनों मौतों से आज झिंझाना में शोक की लहर देखी गई । इसके अलावा पिछले दो-तीन दिनों से कस्बे में हो रही मौतों से नागरिकों में एक अजीब सी दहशत है।
आज रविवार की सुबह लोग अपने घरों में सुबह की दिनचर्या में व्यस्त ही थे कि एक के बाद एक 2 मौतों की खबर ने नागरिकों को झकझोर कर रख दिया । आज सुबह सबसे पहले झिंझाना में रहने वाले भाजपा नेता सुनील बंसल की पत्नी रमा बंसल के निधन के बारे में लोगों को सूचना मिली । बताया गया कि रमा बंसल का मुजफ्फरनगर के एक हॉस्पिटल में फेफड़े संबंधी उपचार चल रहा था । रमा बंसल ने उपचार के दौरान बीती रात करीब 1 बजे आखिरी सांस ली । आज रविवार की सुबह करीब 10 बजे रमा के शव को झिंझाना लाया गया । मालूम हुआ है कि करीब 40 वर्षीय रमा अपने पीछे दो बेटे छोड़ गई है । बंसल परिवार में इतने दिन से कोहराम मचा है।
भाजपा नेता मुकेश जैन का फाइल फोटो
दुसरी और इस सूचना के तुरंत बाद ही आज रविवार को 8 बजे झिंझाना के भाजपा नेता मुकेश जैन को हार्ट अटैक की शिकायत के चलते जैसे ही शामली ले जाने लगे तो उन्होंने दम तोड़ दिया । मुकेश जैन की आयु भी करीब 58 वर्ष के आसपास थी । मुकेश जैन ने गत 20 जुलाई को झिंझाना नगर पंचायत में अपने दो अन्य साथियों के साथ नामित सभासद के रूप में शपथ ग्रहण की थी । मुकेश जैन का व्यवहार भी उत्तम था । इन दोनों के निधन की खबर सुनते ही झिंझाना भाजपाइयों समेत पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई । एक के बाद एक दो शवों की श्मशान में चिता जलने पर बड़ा ही हृदय विदारक दृश्य था । इस दुखद मौके पर शामली भाजपा विधायक तेजेन्द्र निर्वाल , जिला अध्यक्ष सतेन्द्र तोमर , झिंझाना चेयरमैन नौशाद ठेकेदार समेत अनेक भाजपा के लोग एवं व्यापारी गण उपस्थित रहे ।
इससे पहले शनिवार में झिंझाना के मौहल्ला कानूनगोयान निवासी करीब 65 वर्षीय मदन लाल शर्मा तथा शुक्रवार को मोहल्ला माजरा में दुलारी नाम की एक वृद्दा पहले दिन अपने जवान बेटे की मौत के गम में कस्बा वासी अजीब दहशत में हैं। और कस्बे में शोक की लहर है ।
No comments:
Post a Comment