Advertisement

96 बोतल शराब सहित गाडी सवार तीन शराब तस्करों को किया गिरफ्तार,


96 बोतल शराब सहित गाडी सवार तीन शराब तस्करों को किया गिरफ्तार,


फतेहाबाद, 13 सितम्बर। शहर टोहाना पुलिस ने शराब तस्करों पर कार्यवाही करते हुए गाड़ी सवार तीन व्यक्तियों को काबू कर उनके कब्जे से 96 बोतल शराब बरामद की है। पकड़े गये तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत शहर 


टोहाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की है। एसआई दिलबाग सिहं ने पुलिस टीम के साथ दौराने गस्त भूना मोड़ रतिया रोड़ टोहाना से शक के आधार पर एक गाड़ी को चैकिंग के लिए रुकवाया। पुलिस ने गाड़ी में बैठे तीनो व्यक्तियों को काबू कर गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी से 96 बोतल शराब बरामद हुई।  

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 जिला प्रभारी

 उजागर सिंह की  रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment