फ़तेहाबाद कुला चौकी इंचार्ज श्री कपिल देव की मेडिकल नशे तस्करों पर बड़ी कार्यवाही 3300 नशीली सहित तस्कर गिरफ्तार, हासपुर पुलिस ने 1000 गोलियां बरामद की एक तस्कर गिरफ्तार
एएसआई कपिल देव के नेतृत्व में गांव धारसुल कलां में गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुलां निवासी हरजिन्द्र सिंह उर्फ गोरा नशीली गोलियां लेकर जाने वाला है। इस पर पुलिस ने धारसूल कलां के पास नाकाबंदी कर पैदल आ रहा उक्त व्यक्ति को पुलिस ने शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक पॉलीथीन से 1500 गोलियां ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराईड और 1800 गोलियां एल्प्रोजोलम बरामद हुई। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया।
दुसरे मामले में सदर फतेहाबाद के अंतर्गत हांसपुर पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव हांसपुर के नजदीक बाइक पर नशीली गोलियों की तस्करी करते देवेन्द्र सिंह उर्फ फौजी निवासी अजीत नगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1000 नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद की है। आरोपी को पुलिस आज कोर्ट में पेश कर पुछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
----------------------
No comments:
Post a Comment