Advertisement

पुलिस कर्मियों को दी जान से मारने की धमकी

 


कालावाली पुलिस पर तस्करों ने हमला कर फरार होने की कोशिश, 2 को काबू कर बरामद की 48 बोतल देसी शराब |



तस्कर को रंगे हाथों पकड़ने गांव पन्नीवाला रुलदु गई सीआईए कालावाली पुलिस पर तस्करों ने हमला करके फरार होने की |कोशिश की पुलिस ने दो तस्करों को दबोच लिया जबकि एक फरार होने में कामयाब रहा | पकड़े गए दो तस्करों से काफी मात्रा में देसी शराब बरामद हुई |सदर डबवाली थाना पुलिस ने सीआईएकालावाली के में तैनात हवलदार बेअंत सिंह की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है |जानकारी के अनुसार सीआईए कालांवाली  पुलिस बीते दिवस इलाके में गश्त कर रही थी इसी दौरान गुप्तचर से सूचना मिली की



पन्नीवाला निवासी जगदीप नामक व्यक्ती  कंता सिंह के घर के आगे सरेआम शराब बेच रहा है | सीआईए कालावाली पुलिस ने तुरंत मौके पर छापामारी की इस दौरान एक व्यक्ति मौके पर सरेआम शराब बेचता दिखा | पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में लिया और उस व्यक्ति ने बताया कि उसका नाम जगदीप है और मौके पर 48 बोतल शराबी मिली | इसी दौरान एक व्यक्ति अंदर से बाहर आया और मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई करने लगा | जगदीप सिंह ने भी पुलिसकर्मियों से हाथापाई शुरू कर दी | फिर दोनों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मियों ने दोनों को दबोच लिया | 



इस दौरान पुलिसकर्मियों को चोट भी लगी और फिर दोनों उन पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकी देने लगे | इस दौरान एक युवक व एक व्यक्ति लाठी लेकर आए और व्यक्ति कहने लगा कि मेरा नाम कंता सिंह है | मैं तुम पुलिस कर्मचारियों को नहीं छोडूंगा | युवक व कांता सिंह ने उन दोनों व्यक्तियों को छुड़ाने की कोशिश करने लगे | पुलिस उन दोनों को भी पकड़ने की कोशिश करने लगी, लेकिन वह दोनों भागने में फरार हो गए | पुलिस ने गिरफ्त में आए जगदीप एवं दूसरे व्यक्ति से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उसका नाम रमनदीप है और वह मुक्तसर पंजाब का रहने वाला है |



 इसके बाद कालांवाली पुलिस पंजाब सदर डबवाली में जाकर फरार हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया | पुलिस नें हवलदार बेअंत सिंह के बयान पर आरोपी जगदीप रमनदीप कंता सिंह एवं अन्य  के खिलाफ हाथापाई, सरकारी कार्य में बाधा डालने, आबकारी  अधिनियम एवं जान से मारने की धमकी का केस दर्ज किया है | पुलिस का कहना है कि मौके पर फरार कंता सिंह एवं अन्य को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा |



No comments:

Post a Comment