फतेहाबाद पुलिस ने पशु तस्करों पर की कार्यवाही, दो ट्रकों में ठूंस-ठूंसकर भरी थी 114 भेड़ें, चार तस्कर गिरफ्तार
फतेहाबाद, 23 सितम्बर। थाना शहर रतिया पुलिस ने पशुओं को ठूंस-ठूंस से भरे दो ट्रकों को पकड़ा है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर ट्रकों में भरी 114 भेड़ों को आजाद करवाया है। पकड़े गए लोगों की पहचान जसराज निवासी धोलपुलिया जिला सिरसा, पालाराम निवासी साधनवास ऐलनाबाद, घोटूराम निवासी टिब्बी, हनुमानगढ़ तथा मदन लाल निवासी धोलपुलिया जिला सिरसा के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने व पशु
क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस टीम एचसी रोहताश के नेतृत्व में गश्त कर रही थी उसी दौरान सूचना मिली कि दो वाहनों में पशुओं को ठूंस-ठूंसकर भरकर ले जाया जा रहा है। इस सुचना पर पुलिस ने फतेहाबाद रोड, नहर पुल के पास नाकाबंदी कर दो ट्रकों को रोककर उनकी तलाशी ली तो एक ट्रक में 58 और दूसरे ट्रक में 56 भेड़ों को ठूंस-ठूंस कर भरा हुआ था। पुलिस ने चारों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
---------------------------
No comments:
Post a Comment