फतेहाबाद नशा तस्करो को किसी हालात में नहीं बख्शा जाएगा पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार के दिशानिर्देश अनुसार
नशा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही, 32710 नशीली प्रतिबंधित गोलियां सहित 5 तस्कर गिरफ़्तार
नशा तस्करों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा : एसपी राजेश कुमार
फतेहाबाद, 25 सितम्बर। पुलिस महानिदेशक श्री मनोज कुमार यादव के दिशा-निर्देशानुसार जिला पुलिस कप्तान श्री राजेश कुमार के कुशल नेतृत्व में नशा तस्करों पर प्रहार करते हुए जिला पुलिस ने टोहाना, रतिया व भट्टू से 5 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 32710 नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद की है। तीनों मामलों की जानकारी देते हुए डीएसपी सुभाष चन्द्र ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि थाना सदर रतिया के अंतर्गत नागपुर चौकी के
दूसरे मामले में सदर थाना टोहाना पुलिस ने एएसआई भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान रेलवे फाटक बलियाला के नजदीक बाईक सवार दो युवकों जसविन्द्र सिंह व निशान सिंह निवासी बिन्दराला, असंध को काबू किया। पुलिस ने इनके कब्जे एक पिट्ठू बैग से 7000 नशीली गोलियां बरामद की। इस मामले में निशान सिंह को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। जबकी तीसरे मामले में डीएसपी ने बताया कि
सीआईए फतेहाबाद पुलिस टीम गांव बनावाली से चबरवाल की तरफ गश्त पर थे। उसी दौरान पुलिस ने गांव चबरवाल के पास सीताराम निवासी ढाणी सदलपुर जिला हिसार को को काबू कर उसकी तलाशी उपरांत उसके कब्जे से 5910 नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद की। आरोपी सीताराम को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस कप्तान से आम जनता से अपील कर कहा अगर उन्हें नशा तस्करी बारे कोई जानकारी है वह तुरंत पुलिस को सूचना दे। नशा तस्करों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
----------------------------
No comments:
Post a Comment