Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने भूना की तीन वारदातों में प्रयुक्त पिस्तोल के सप्लायर को किया गिरफ्तार,


 

फतेहाबाद पुलिस ने भूना की तीन वारदातों में प्रयुक्त पिस्तोल के सप्लायर को किया गिरफ्तार,


फतेहाबाद, 25 सितम्बर। भूना पुलिस ने पिछले दिनों हुई तीन वारदातों मे प्रयुक्त पिस्तोल के सप्लायर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए आरोपी की पहचान जगदीश निवासी मिरपुर के रुप में हुई है। एसआई कुलदीप सिहं ने आरोपी को कल गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया था। जिसे आज कोर्ट में 



पेश कर न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया है। गौरतलब है एसआई कुलदीप सिहं ने बिते दिनों भूना क्षेत्र में गोरखपुर शराब ठेके पर फायर करने, गाड़ी छिनने तथा व्यापारी पर गोली चलाकर घायल करने और उससे नकदी छिनने के मामले मे


कमल राणा निवासी अग्रोहा को गिरफ्तार किया था। पुलिस के पुछताछ पर कमल राणा ने बताया था कि वारदात में प्रयोग पिस्तोल वह जगदीश निवासी मिरपुर से लेकर आया था। जबकी पिस्तोल को आर्म एक्ट के मामले में हिसार पुलिस ने बरामद कर लिया था।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 


---------------------------

No comments:

Post a Comment