Advertisement

कृषि विधेयक बिल के विरोध में किसानों ने करनाल - मेरठ हाईवे पर झिंझाना के गाड़ीवाला चौक पर किया चक्का जाम

अर्ध सैनिक बलों की गाड़ियों को दिया रास्ता - जय जवान जय किसान के लगाए नारे



झिंझाना ( शामली ) 25 जुलाई : भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा  कृषि बिल ( विधेयक ) पास कराने पर पूरे देश के किसानों में उबाल आया हुआ है । यहां भी इस बिल के विरोध में भारतीय किसान यूनियन व अन्य किसानों ने करनाल मेरठ हाईवे पर करीब ढाई घंटे चक्का जाम रखा और देश के प्रधानमंत्री के नाम ऊन एसडीएम महोदया को ज्ञापन देते हुए इस अध्यादेश को वापस लेने की मांग की । 
                  केंद्र सरकार के द्वारा कृषि बिल का देश के किसानों द्वारा चौतरफा विरोध किया जा रहा है । इसी श्रंखला में आज 11 बजे से भारतीय किसान यूनियन व अन्य किसानों ने मेरठ करनाल हाईवे के झिंझाना गाड़ीवाला चौक को करीब ढाई घंटे तक जाम रखा । यह धरना प्रदर्शन पवन सिंह की अध्यक्षता में तथा भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान के नेतृत्व में संपन्न हुआ । धरने का संचालन गंदराऊ के निवासी गय्यूर चौधरी ने किया । सभी वक्ताओं ने कृषि बिल को किसान विरोधी करार दिया तथा वापस लेने की मांग की । किसान नेताओं ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन ऊन तहसील की एसडीएम मणि अरोड़ा को दिया । भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष कपिल खाटियान के नाम से दिया गया । जिसमें खास तौर पर किसान हितों को देखते हुए इस विधेयक को वापस लेने की मांग की गई , साथ ही किसानों की फसलों को समर्थन मूल्य से कम खरीदने पर उसे अपराध की श्रेणी में शामिल करने की भी मांग की गई । मौके पर इंस्पेक्टर झिंझाना सर्वेश सिंह , पुलिस क्षेत्राधिकारी कैराना जितेंद्र कुमार सिंह तथा एसडीएम ऊन मणि अरोड़ा मौजूद रहे । 
                      
               किसानों ने दिया अनुशासन का परिचय

         धरना प्रदर्शन के दौरान अर्द्ध सैनिक बलों की कुछ गाड़ियां चौराहे से निकलनी थी । जिन्हें देखते ही किसानों ने अनुशासन का परिचय देते हुए गाड़ियों को रास्ता दिया और जय जवान - जय किसान के नारे भी लगाए

No comments:

Post a Comment