19 किलो 500 ग्राम गांजा के सप्लायर को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल,
फतेहाबाद, 13 सितम्बर। सीआईए टोहाना पुलिस ने बिते 10 सितम्बर दो व्यक्तियो से पकड़ा गया 19 किलो 500 ग्राम गांजा मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए सदर टोहाना पुलिस ने इसके सप्लायर को भी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये आरोपी धर्मपाल निवासी चितैन को आज कोर्ट में पेश कर उसे हिसार जेल भेज दिया है। एएसआई औमप्रकाश ने बताया कि
इस मामले में टोहाना सीआईए पुलिस ने गश्त के दौरान गांव हंसावाला के नजदीक चितैण गांव की तरफ से बाइक पर आ रहे दो युवकों को उक्त गांजा सहित काबू किया था। पुलिस की पुछताछ पर दोनों आरोपियों ने बताया था कि गांजा धर्मपाल उपरोक्त से लेकर आये थे। पुलिस ने उसे भी उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया है।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
जिला प्रभारी
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment