फतेहाबाद पुलिस ने 4000 नशीली प्रतिबंधित गोलियां के सप्लायर को किया गिरफ्तार,
फतेहाबाद, 13 सितम्बर। जाखल पुलिस ने मेडिकल नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ आगामी कार्यवाही करते हुए नशीली गोलियों के सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पंजाब के नया गांव निवासी गुमेल सिहं को उसके गांव से ही गिरफ्तार किया है। एसआई पुष्पेन्द्र ने बताया कि बिते दिनों सीआईए टोहाना पुलिस ने गश्त के दौरान कासिमपुर रोड टी
प्वाइंट से पंजाब के पटियाला जिले के गांव खानेवाल निवासी मणीराम को 4000 नशीली प्रतिबंधित गोलियां सहित काबू कर पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान आरोपी ने बताया कि नशीली गोलिया उक्त आरोपी से लेकर आया था। पुलिस ने सप्लायर से नगदी बरामद कर आज उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
जिला प्रभारी
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment