बुल्ट मोटरसाईकिल चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद
फतेहाबाद, 31 अगस्त। भूना पुलिस ने बुल्ट मोटरसाईकिल चोरी के आरोप में योगेश कुमार निवासी उकलाना को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे नायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया। भूना पुलिस कल गांव सनियाणा से सहू मोड़ पर
![]() |
Add caption |
नाकाबंदी कर व्हीकलों की चैकिंग कर रही थी। उसी दौरान पुलिस ने उक्त आरोपी को चोरी के बुल्ट मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब बिती 27 अगस्त को भूना के शास्त्री मंडी गेट से उक्त आरोपी ने बुल्ट मोटरसाईकिल चोरी की थी। जिसपर पुलिस ने तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए बाइक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
...
No comments:
Post a Comment