Advertisement

व्यापारी पर गोली चलाने वाले आरोपी को पुलिस नेे किया गिरफ्तार स्कुटी सवार व्यापारी पर व गोरखपुर गांव में शराब ठेके पर गोली चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

Add caption

  व्यापारी पर गोली चलाने वाले आरोपी को पुलिस नेे किया गिरफ्तार

 स्कुटी सवार व्यापारी पर व गोरखपुर गांव में शराब ठेके पर गोली चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,


फतेहाबाद, 31 अगस्त। भूना पुलिस ने भूना के खल व्यापारी पर व गोरखपुर गांव में शराब ठेके पर गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवक की पहचान अग्रोहा निवासी सतीश उर्फ बुलट के तौर पर हुई है। पुलिस ने उसे माननीय अदालत में पेश किया जहां से उसे 


हिसार जेल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी से अपराध में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर लिया है। इस मामले में थाना भूना पुलिस ने 22 जुलाई को सुभाष निवासी भूना की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। आरोप था कि जब वह अपने भाई 

Add caption

मक्खन के साथ टिब्बी स्थित अपनी दुकान बंद करके भूना आ रहे थे तो रास्ते में बाइक सवार युवकों ने उन्हें रोक लिया नकदी छीन ली विरोध करने पर उस पर गोली चला दी थी।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिह की रिपोर्ट 


No comments:

Post a Comment