भट्टू कलां पुलिस को मिली कामयाबी
भट्टूकलां मर्डर मामले में पुलिस ने दुसरे आरोपी को किया गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर लिया पुलिस रिमांड पर
फतेहाबाद, 31 अगस्त। भट्टूकलां में रेलवे स्टेशन के समीप रहने वाले एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान हेमंत उर्फ बंटी निवासी भट्टूकलां के रूप में हुई है। पुलिस ने आज उसे माननीय अदालत में पेश किया जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से हत्या में
![]() |
| Add caption |
प्रयुक्त हथियार को बरामद किया जाएगा। इस बारे 9 जुलाई को भट्टूकलां पुलिस ने मृतक के लड़के विनोद कुमार की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने
| Add caption |
आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर एक आरोपी योगेश निवासी भट्टूकलां को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर उनको भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
----------------------------------------


No comments:
Post a Comment