पाली ललितपुर:- विकास को आइना दिखा रहीं पाली जर्जर सड़कें
पाली और बालाबेहट रोड के हालात बहुत बेकार
राज की बात इन्हीं मार्गों से होकर गुजरते हैं सांसद,मंत्री, विधायक और आलाधिकारी
पाली ललितपुर। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का गड्ढा मुक्त सड़कों का फरमान कितना कारगर साबित हुआ है इसका अंदाजा पाली प्रमुख मार्गों की स्थिति से लगाया जा सकता है। सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क यह कहना मुश्किल है। बीते दिनों पाली बालाबेहट मार्ग पर पाली थाना के पास पिक-अप पटल गई थी वाइक सवार ब्रजेश की तो गड्ढे में बाइक का पहिया फंस जाने से घायल भी हो गया था। पाली के मैन बाजार में आय दिन घटना घट रही हैं। उधर बालाबेहट क्षेत्र में तो पैदल निकलना भी मुश्किल है। बस स्टैंड रोड हो, मैन रोड या नदी बाला रोड, यहां हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। और पाली में रोड वर्षों से जर्जर हैं। हर बर्ष गड्डा मुप्त के नाम पर लाखों का हो जाता है खेल।हैरत की बात तो यह है कि इस संबध में न तो संबंधित विभाग के अफसर ध्यान दे रहे हैं और न ही जनप्रतिनिधि गंभीर नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि आम जनता जर्जर सड़कों को लेकर परेशान है।और प्रदेश के मुखिया की योजनाओं को आइना दिखा रहे हैं।
इन्हीं मार्गों से होकर गुजरते हैं सांसद मंत्री विधायक और आलाधिकारी फिर भी सड़कों के हाल सुधरने की जगह बिगड़ते जा रहे कोई जुम्मेदार व्यक्ति नहीं ले रहा रुचि।
रिपोर्ट जगदीश राय
No comments:
Post a Comment