Advertisement

कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की पालना सख्ती से सुनिश्चित की जाएं : उपायुक्त -जिला में गत दिनों कोरोना के नए केस मिलने पर प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन


कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की पालना सख्ती से सुनिश्चित की जाएं : उपायुक्त

-जिला में गत दिनों कोरोना के नए केस मिलने पर प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन

फतेहाबाद, 29 अगस्त।

उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि जिला में गत दिनों कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाएं। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।




उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने बताया कि जिला में गत दिनों कोरोना केस मिलने पर नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं, जिसमें फतेहाबाद में ठाकर बस्ती गली नंबर 3, शक्ति नगर, डीसी कॉलोनी नजदीक परशुराम मंदिर, जगजीवनपुरा गली नंबर 6 व गली नंबर 7, सैक्टर-3 मकान नंबर 1004, भाटिया कॉलोनी गली नंबर 2, भगवानदास कॉलोनी, गीता मंदिर रोड नजदीक सीनियर मॉडल स्कूल, शिव नगर गुलनार सिनेमा वाली गली, योग नगर नजदीक बालाजी चप्पल फैक्ट्री, शिव कॉलोनी भट्टू कलां, गांव एमपी रोही, भगत सिंह मार्किट भूना, नजदीक सन राइज स्कूल ढाणी सांचला रोड भूना, नजदीक हनुमान मन्दिर हिसार रोड भूना, गांव डूल्ट, नजदीक रामलीला मैदान भूना, नजदीक नेहरू पार्क भूना, धमीजा कॉलोनी भूना, नजदीक पुरानी धर्मशाला भूना, टोहाना रोड भूना, उपमंडल टोहाना में न्यू गुप्ता कॉलोनी, गांव नडैल, बैंक कॉलोनी, एमसी कॉलोनी, ओल्ड मॉडल टॉउन हाउस नंबर 37, दमकोरा रोड, गांव जाखल गुरूद्वारा बस्ती, नई मंडी वार्ड नंबर 12 जाखल, गांव कुलां, रेलवे रोड जाखल मंडी, एमसी वाली गली भाटिया नगर, नजदीक गुरूद्वारा भाटिया नगर, गांव धारसूल कलां, जमालपुर शेखां, गांव लहरियां, नजदीक विश्वकर्मा मंदिर गांव समैण तथा उपमंडल रतिया के मॉडल टाउन वार्ड नंबर 10, वार्ड नंबर 15 एम्पलोई कॉलोनी, वार्ड नंबर 16, मिराणा ढाणी, इंडेन गैस एजेंसी सहनाल रोड, गांव नूरकीअली,  में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि कंट्रोल रूम में अधिकारियों की ड्यूटी लगाते हुए उन्हें कंट्रोल रूम इंचार्ज और ड्यूटी मैजिस्ट्रेट भी नियुक्त किया है।

उपायुक्त ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारेंटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, स्वच्छता, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, उचित कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं व आवश्यक वस्तुओं दूध, सब्जी, मेडिसिन उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से 

ब्युरो चीफ़

 उजागर सिह की रिपोर्ट 


 

No comments:

Post a Comment