पाली ललितपुर:- नगर पंचायत का हाल हुआ बेहाल, जिम्मेदार नही निभा रहे जुम्मेदारी
सड़कें बनी तालाब, जान जोखिम में डालकर सड़क पर से निकलने को मजबूर
पाली ललितपुर। नगर पंचायत पाली के पीपरी मोहल्ला के लोग नगरीय सुविधाओं के लिए आज भी तरस रहे है। रहते नगर इलाके में है कि लेकिन वहां सुविधाएं पिछड़े क्षेत्र से भी बदत्तर है। जगह जगह कूड़े के ढेर, सफाई का अभाव, चोक नाला व नालियों यहां की अव्यवस्थाओं की पोल खोलते है। यहां के लोग आजादी के बाद से आज तक सरकारी सुविधाएं पाने से वंचित है। इसी तरह कई मुहल्ले में सफाईकर्मी नियमित नही आते है। जिससे मुहल्ले के लोग सड़कों पर कूडा डाल देते है। जो साफ न कराये जाने से बदबू करते है। नगर पंचायत पाली के पीपरी मोहल्ला व कई अन्य मुहल्ले की हकीकत देखी तो पता चला कि नगर पंचायत के दावे की पोल खुलती नजर आयी। सबसे पहले पीपरी मोहल्ला की हकीकत देखी तो यहां कोई भी विकास कार्य नही होता दिखा। यहां के लोग रहते तो नगर पंचायत में है। लेकिन इनका मुहल्ला पिछडे गांव जैसा है। नालियों में मुहल्ले का कूड़ा भर जाने से वह जाम हो गयी है। इसी मुहल्ले के हजारिया मन्दिर जाने वाले मार्ग पर बना नाली पूरी तरह से बजबजा रहा है। जिससे यहां पर रोजाना दर्शन को जाने वाले लोगो को गंदगी में होकर जाना पडता है। इस मुहल्ले में पानी की आपूर्ति स्थिति काफी खराब है। रोजाना कही न कही पाइप लीक होने से लोगो के घरों तक पानी नही पहुंच पाता है। इसी मुहल्ले के नगर पंचायत बाबू बदन सिंह यादव वाली गली में सड़कों पर भारी कूडा फैला हुआ है। इसी रास्ते पर पानी ही पानी है। सड़कों ने रखा तालाब का रूप लोग बाग जान जोखिम में डालकर सड़क पर से गुजरने को मजबूर कई व्यक्ति गिरकर हुए घायल और रात्रि में बारिश होने से सड़कों पर पानी हू पानी नजर आ रहा है।अन्य मुहल्ले में भी नियमित सडको की सफाई नही होती है। यहां पर मुख्य बाजार में बने चौराहे के सामने भारी भरकम कूडा फैला हुआ है। यहां के लोग पात्र होने के बावजूद भी पेंशन व आवास से वंचित है।
शिकायतों के बाद भी नहीं होती सुनवाई
कुरयाना पंडयाना मुहल्ले के पवन बरार कहते है कि नालियां बज बजा रही है। लेकिन उनको शिकायत के बावजूद भी साफ नही कराया जा रहा है। शिभम कहते है कि नियमित कूड़े की उठान न होने से मच्छरों का प्रकोप तेजी से फैल रहा है।
नगर पंचायत पाली कर रही किसी बड़ी घटनाओं का इंतजार
रिपोर्ट जगदीश राय
No comments:
Post a Comment