फतेहाबाद पुलिस ने 4000 नशीली प्रतिबंधित गोलियां सहित पंजाब के एक बाइक सवार को किया गिरफ्तार,
फतेहाबाद, 13 अगस्त। सीआईए टोहाना पुलिस ने मेडिकल नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बाइक सवार एक युवक को भारी मात्रा में 4000 नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान पंजाब के पटियाला जिले के गांव खानेवाल
निवासी मनीराम के तौर पर हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की है। सीआईए टोहाना पुलिस टीम एएसआई जयवीर के नेतृत्व में जाखल क्षेत्र में गश्त कर रही थी। उसी दौरान पुलिस ने कासिमपुर रोड टी प्वाइंट से शक के आधार पर बाइक पर आ रहे एक युवक को काबू करके उसकी तलाशी लेने पर उसके हाथ में लिए पॉलीथीन से 4000 नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद की है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड अवधि दौरान नशीली गोलियां की तस्करी के नेटवर्क में जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
------------------------------------
No comments:
Post a Comment