बड़ोपल चोकी पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान काटे चालान
फ़तेहाबाद 12 अगस्त जिला मे वाहन चैकिंग अभियान के दौरान नेशनल हाइवे पर बड़ोपल चोकी इंचार्ज श्री रमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वाहन चैकिंग कर बिना मास्क व
गाड़ी ओर बाइक के कागजात पुरे ना होने पर चालान काटे गए !चोकी इंचार्ज श्री रमेश कुमार ने सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद के ब्युरो चीफ़ उजागर सिंह को जानकारी देते हुए बताया की
फ़तेहाबाद मे कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए जिला पुलिस लोगों को जागरूक कर रही हैं! तकि इस कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जब भी कोइ व्यकति अपने घर से बहार निकले
तो मास्क का प्रयोग जरूर करें ओर पुलिस प्रशासन का सहयोग करें ताकि कोरोना जैसे संक्रमण से बचाव के लिए अपना ओर अपने परिवार के लोगों कााबचाव कर सके!
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment