फतेहाबाद पुलिस ने दों मामलों में पकड़ी 2969 नशीली प्रतिबंधित गोलियां, बाईक सवार तीन तस्कर गिरफ्तारफतेहाबाद, 9 अगस्त। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार के दिशा-निर्देशानुसार जिले में मेडिकल नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए अभियान के तहत दो अलग-अलग मामलों में जिला पुलिस ने तीन युवकों को भारी मात्रा में नशीली दवाओं सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
सीआईए टोहाना से एएसआई जयबीर सिहं के नेतृत्व में पुलि टीम गांव साधनवास भाखड़ा नहर पुल पर दौराने गस्त मौजूद थी। उसी दौरान गांव साधनवास की तरफ से बाइक पर आ रहे दो युवकों को शक के आधार पर काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 2489 नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम महेन्द्र सिंह व जगमहेन्द्
सिंह निवासी साधनवास बताया। एक अन्य मामले में एंटी नारकोटिक सैल फतेहाबाद की टीम ने एएसआई सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गांव भिरड़ाना के पास गश्त के दौरान बाईक सवार नरेश कुमार निवासी धांसू जिला हिसार हाल आबाद कैमरी रोड हिसार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से 480 नशीली गोलियां बरामद की है। पुलिस ने सम्बंधित थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज कर माननीय अदालत में पेश किया जहां से इन्हें हिसार जेल भेजा गया है।सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से ब्युरो चीफ़ उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment