फतेहाबाद, 9 अगस्त। भूना के व्यापारी राकेश सिंगला के घर पत्र भेजकर फिरौती मांगने के मामले का जिला पुलिस ने पर्दाफाश करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में भूना से एक आरोपी कर्ण सिंह निवासी भूना को
गिरफ्तार किया है। आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने 29 जून को व्यापारी राकेश सिंगला की शिकायत पर फिरौती का मामला दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में एसपी श्री राजेश कुमार के दिशा-निर्देशानुसार विशेष टीम का गठन किया गया था जोकि सरगर्मी से आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी और आखिर गत दिवस आरोपी कर्ण को भूना से गिरफ्तार कर लिया। मामले की जाचं कर रहे एसआई कुलदीप सिहं ने आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस दौरान आरोपी से पुछताछ व अपराध में प्रयुक्त बाइक को बरामद किया जाएगा।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट



No comments:
Post a Comment