डालुवाला गांव में अपनी नानी के घर गई थी।उसी दिन वह बेगमपुर सिडकुल में जाने को कह कर अपनी मौसी के लड़के की बाइक पर बैठकर धनौरी आई थी।धनौरी में उसने अपने फोन से कॉल कर उसे बुलाया था।धनौरी से दोनों पिरान कलियर स्थित अमजद गेस्ट हाऊस में शाम तक रहे।आरोपी ने बताया कि वहां से दोनों पैदल ही धनौरी के लिए नहर पटरी पर चल दिए।इसी बीच मृतक युवती उससे फिर शादी करने के लिए दबाव बना रही थी।उसने मृतक युवती से नहर पटरी पर बैठकर बात करने को कहा।जब दोनों नहर पटरी पर बैठ गए तभी आरोपी युवक ने मौका देखते ही युवती को गंगनहर में धक्का दे दिया।युवती को नहर में बहता देख आरोपी युवक मौके से फरार हो अपने घर चला गया।तथा इस बात का उसने कही पर भी जीकर नही किया।धनौरी पुलिस ने रविवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।आरोपी को पकड़ने में पिरान कलियर थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला धनौरी पुलिस चौकी प्रभारी यशवंत सिंह खत्री हेड कांस्टेबल अहसान अली सैफी कांस्टेबल संजयपाल,सुरजीत सिंह, देवी प्रसाद उप्रेती,सोफिया अंसारी,संजीव कुमार आदि पुलिस टीम शामिल रही।
प्रेमी ने गंगनहर में धक्का देकर की थी युवती की हत्या 12 घन्टे में किया धनौरी पुलिस ने मामले का खुलासा
गुरुवार को पिरान कलियर मेहवड के बीच गंगनहर से मिले एक युवती के अज्ञात शव की शिनाख्त शनिवार को उसके परिजनों ने की थी।युवती की हत्या उसके प्रेमी ने ही की थी।युवती के परिजनों की तहरीर पर धनौरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी थी।रविवार को इस मामले का खुलासा करते हुए एस पी देहात एसके सिंह ने बताया कि गुरुवार को पिरान कलियर मेहवड के बीच गंगनहर से पुलिस को एक अज्ञात युवती का शव मिला था।पुलिस ने शिनाख्त के लिए शव को रुड़की के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया था।शनिवार को युवती के परिजनों ने शव की शिनाख्त रानीपुर कोतवाली के गढ़मीरपुर निवासी ममतेश उर्फ रेखा पुत्री राजू के रूप में की थी।युवती के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस को नामजद तहरीर दी थी।तथा उससे पहले रानीपुर कोतवाली में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी।रविवार को तहरीर के आधार पर धनौरी पुलिस ने उक्त मामले में मुकद0मा दर्जकर छानबीन शुरू कर नामजद आरोपी युवक राजपुर निवासी नदीम पुत्र हनीफ को तेलीवाला उर्फ शिवदासपुर तिराहा धनौरी से गिरफ्तार किया।पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि मृतक युवती के साथ करीब चार साल से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था।युवती उस पर लगातार शादी करने का दबाव बनाती चली आ रही थी।गुरुवार को युवती
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment