112 बोतल अवैध शराब बरामद कर दो लोगों पर की कार्यवाही
फतेहाबाद, 08 अगस्त। टोहाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में अवैध
शराब तस्करों पर कार्यवाही करते हुए दो लोगो को गिरफ्तार कर उनके
कब्जे से 112 बोतल अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने उनके
खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।
सदर टोहाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार सुरजीत
निवासी एमपी सोत्र को 40 बोतल अवैध शराब सहित गिरफ्तार
किया है। जबकी दुसरे मामले में शहर टोहाना पुलिस को गस्त के
दौरान गुप्त सूचना मिली की टोहाना निवासी मुकेश कुमार अपने घर
के सामने शराब बेच रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर
दबिश देकर उक्त व्यक्ति को कट्टो मे भरी 72 बोतल देशी शराब
सहित गिरफ्तार किया है।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment