Advertisement

विधायक नापा ने विभिन्न गांवों का दौरा कर लिया चल रहे विकास कार्यों का जायजा




विधायक नापा ने विभिन्न गांवों का दौरा कर लिया चल रहे विकास कार्यों का जायजा
रतिया, 20 जुलाई।
विधायक एडवोकेट लक्षमण नापा ने सोमवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में अधिकारियों के एक बैठक की अध्यक्षता की और विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने रतिया 





विधानसभा क्षेत्र के गांव अलीका, पिलछियां, बलियाला, नीकुआना आदि गांवों का दौरा भी किया और चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। विधायक ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो विकास कार्य लॉकडाउन के चलते बन्द हो गए थे, उनको अब दोबारा से शुरू किया जाएं। अधूरे पड़े कामों




 को पूरा करने में तेजी लाएं और भविष्य में करवाए जाने वाले कार्यों का प्रस्ताव भी तैयार कर लें, ताकि उनकी मंजूरी सरकार से ली जा सके।  





उन्होंने कहा कि सडक़ निर्माण से लेकर दूसरे विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों में कर्मचारी की जवाबदेही तय होनी चाहिए। विधायक नापा ने अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा कि क्षेत्र में आमजन को पर्याप्त मात्रा में 





स्वच्छ पेयजल व बिजली मुहैया करवाएं और सीवरेज व्यवस्था में कोई दिक्कत न आए, इसके लिए अधिकारी तत्परता से कार्य करते हुए नागरिकों की समस्याओं को तयसमय सीमा में निपटाएं। उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए 





विधायक ने कहा कि जनता की सेवा करना ही उनका मुख्य ध्येय है, इसलिए अधिकारियों को भी सेवाभाव रखते हुए समस्या लेकर आने वाले लोगों से प्रेमपूर्वक व्यवहार करते हुए उनके कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाना है। इस अवसर पर उपमंडलाधीश सुरेंद्र सिंह बेनिवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश सिंगला, रमेश मेहता, जिला परिषद की सदस्या बीबो इंदौरा, सुमीत नापा, सभी मंडल अध्यक्ष, विभिन्न गांवों के सरपंच, विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


सलाम खाकी न्यूज से 
ब्युरो चीफ़
 उजागर सिंह की रिपोर्ट 


No comments:

Post a Comment