Advertisement

पूर्व सैनिक एवं सैनिक विधवा संगठन ने सीटीएम को सौंपा हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में सहायता राशि का चैक




पूर्व सैनिक एवं सैनिक विधवा संगठन ने सीटीएम को सौंपा हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में सहायता राशि का चैक
फतेहाबाद, 20 जुलाई।
पूर्व सैनिक एवं सैनिक विधवा संगठन, गांव नहला से पूर्व सैनिक एवं स्वर्गीय सैनिकों की विधवाओं ने स्वेच्छा से कोरोना महामारी के दौर में असहाय लोगों के लिए एकत्रित की गई 77




 हजार रुपये की सहायता राशि हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में दी। पूर्व सैनिक एवं सैनिक विधवा संगठन ने सोमवार को सहायता राशि का चैक नगराधीश अनुभव मेहता को सौंपा। इस अवसर पर कैप्टन बलवीर सिंह, सुबेदार मेजर मंगल सिंह, धूप सिंह, रामकिशन, मास्टर मोमन राम, जिले सिंह, भूप सिंह 




मौजूद रहे। इस अवसर पर नगराधीश अनुभव मेहता ने कहा कि जिला उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ के अनुरोध पर जिले की विभिन्न धार्मिक-सामाजिक संगठनों ने भी हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में सहायता राशि के चैक दिए हैं। उन्होंने कहा कि 




मानवता की भलाई के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विपत्ती व जरूरत के समय जरूरतमं
 लोगों की मदद करने के लिए तत्पर रहना चाहिए।
नगराधीश ने पूर्व सैनिक एवं सैनिक विधवा संगठन से आए 




लोगों का हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में दी गई सहायता राशि के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आपदा के इस समय में कोई व्यक्ति या संस्थाएं अपना सहयोग राहत कोष में देना चाहती है, तो वे हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में अपना सहयोग दे सकती हैं।



सलाम खाकी न्यूज से
 ब्युरो चीफ़ 
उजागर सिंह की रिपोर्ट 




.....

No comments:

Post a Comment