Advertisement

कोविड-19 : भारत में चुनौतियां एवं इससे निपटने के प्रयास बारे नैशनल वेबिनार 24 जुलाई को





कोविड-19 : भारत में चुनौतियां एवं इससे निपटने के प्रयास बारे नैशनल वेबिनार 24 जुलाई को
फतेहाबाद, 20 जुलाई।
चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में राजनैतिक विज्ञान विभाग द्वारा आगामी 24 जुलाई को कोविड-19 भारत में चुनौतियां एवं इससे निपटने के प्रयास 






नामक विषय पर नैशनल वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें केन्द्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा (महेन्द्रगढ़) के राजनैतिक विज्ञान विभाग के प्रोफेसर एवं अध्यक्ष डॉ. राजबीर सिह दलाल मुख्य वक्ता होंगे तथा मनोहर ममोरियल कॅालेज के प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास सह-वक्ता होंगे।







इस बारे जानकारी देते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. वीना बिश्नोई ने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार एवं प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हंै लेकिन फिर भी कोरोना मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसके लिए 




कहीं न कहीं लोगों की नासमझी व लापरवाही भी जिम्मेवार है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी बीमारी से किस प्रकार बचाव किया जा सके इसी उद्देश्य से यह नैशनल वेबिनार करवाया जा रहा है। उम्मीद है कि इससे जहां विद्याॢथयों व शिक्षकों को लाभ मिलेगा वहां आमजन मानस को भी फायदा होगा। इस वेबिनार में भाग लेने के लिए कोई भी व्यक्ति लिंक  https://forms.gle/p9LpaS3L7f352oGT6 पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।


सलाम खाकी न्यूज से
 ब्युरो चीफ़ 
उजागर सिंह की रिपोर्ट 



....


No comments:

Post a Comment