जाखल की मास्टर कॉलोनी को कंटेनमेंट व बफर जोन मुक्त
जाखल, 22 जुलाई।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित अवधि में कोई कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आने पर उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने जाखल की मास्टर कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया है तथा साथ लगते क्षेत्र को भी
साथ लगते क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त कर दिया है। उक्त क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम 14 दिन तक यहां तैनात रहेगी और इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी। स्वास्थ्य विभाग की यह टीम इंफ्लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का
सलाम खाकी न्यूज से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment