विधुत विभाग का नया कारनामा, जहाँ एक तरफ शहर रोजाना बारिश आ रही ह और हर तरफ भरे पानी ने प्रशासन के विकास कार्यो की पोल खोल कर रख दी ह,वही दूसरी बीजली विभाग ख़ुद हादसों को न्योता दे रहा है !
आर्य स्कूल डी सी पार्क के पास एक बिजली का ट्रांसफार्मर विभाग ने काफी नीचे करके लगा दिया ह बल्कि लोहे के पुराने ट्राली पर रख दिया ह और इन बारिश में कभी भी स्पार्किंग होकर कोई हादसा हो सकता ह क्योंकि जहाँ पार्क में सैंकड़ो लोगो का आना जाना लगा रहता है वही बाहर जहाँ ट्रांसफार्मर लगाया ह छोटे बच्चे खेलते रहते है !
याद रहे पिछले 2 सालों में भी बारिश में करंट लगने की वजह से 2 हादसे एक सुरतगड़िया चोक एक cmk कॉलेज रोड पर हो चुका ह और 2 बचे अपनी जान गवां चुके ह क्या विभाग को फिर किसी हादसे का इंतज़ार ह !!
No comments:
Post a Comment