
जिला में बाढ़ बचाव कार्यों के लिए बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित
फतेहाबाद, 20 जुलाई।
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने आज यहां बताया कि जिला में बाढ़ बचाव कार्यों के लिए बाढ़ नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिसका नोडल ऑफिसर जिला राजस्व एवं आपदा प्रबंधन
अधिकारी राजेश ख्यालिया को नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9996920567 हैं। उन्होंने बताया कि जिला फतेहाबाद में स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 01667-230018 है। इसके अलावा रतिया तथा टोहाना में भी बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि
रतिया में स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 01697-251700 तथा टोहाना में स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 01692-220280 है। उन्होंने बताया कि जिला में आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने और पर्याप्त कर्मचारियों को नियुक्त करने के संबंधित अधिकारियों को पहले से ही निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने
कहा कि ने सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने कर्मचारियों को भी मुख्यालय पर रहने के निर्देश जारी करेंगे ताकि आवश्यकता पडऩे पर उनसे सहयोग लिया जा सके।
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने सभी उपमंडलाधीशों को सख्त हिदायत जारी करते हुए कहा कि वे अपने अधीन अमले की जिम्मेवारियां निर्धारित करते हुए बाढ़ बचाव को लेकर सभी प्रबंध समय रहते पूर्ण कर लें। इसके लिए उपायुक्त ने सिंचाई
विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग तथा पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए। उपायुक्त ने कहा कि घग्गर नदी, रंगोई नाला इत्यादि की सुरक्षा करना सुनिश्चित करें और किसी भी नदी या नहर में कट आदि न हो, यदि हो जाता है तो उसे तुरंत बंद करवाने का व्यापक प्रबंध किया जाए। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे सीवरेज व्यवस्था को दुरूस्त व सुदृढ़ करें और बारिश का पानी इक्_ा न हो, इसके लिए उचित प्रबंध करें।
सलाम खाकी न्यूज से
ब्युरोचीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment