Advertisement

1100 नशीली गोलियों सहित पंजाब के तीन बाईक सवार युवक गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर भेजे जेल




1100 नशीली गोलियों सहित पंजाब के तीन बाईक सवार युवक गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर भेजे जेल

फतेहाबाद, 20 जुलाई। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार के दिशा-निर्देशानुसार मेडिकल नशे की तस्करी करने वालों की 




धरपकड़ करते हुए सदर टोहाना पुलिस ने बाइक सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों युवक पंजाब के रहने वाले है। जिनकी  पहचान अवतार उर्फ तारी निवासी 




छाहड, गोरा सिंह व दलजीत सिंह उर्फ मेला निवासी गांव बलरां जिला संगरूर के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से 1100






 नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया। एएसआई रविन्द्र सिहं के नेतृत्व में 




पुलिस टीम  शेखां के पास नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। पुलिस ने शक के आधार पर मोटरसाइकिल पर आ रहे उक्त तीनों युवकों को रोककर तलाशी ली तो इनके कब्जे से 





1100 नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है

सलाम खाकी न्यूज से
 ब्युरो चीफ़ 
उजागर सिंह की रिपोर्ट 





.....

No comments:

Post a Comment