पिरान कलियर. कलियर थाना पुलिस ने एक सट्टेबाज को नगदी पर्ची व पेन सहित किया गिरफ्तार। पुलिस ने आरोपी के। पास से 1080 रुपये बरामद किए। थाना प्रभारी जगमोहन रमोला को मुखबिर द्वारा सूचना मिली एक आदमी खाईबाड़ी का कर रहा है नई बस्ती मे कारोबार। पुलिस ने मौके पर जाकर एक व्यक्ति जिसका नाम गालिब पुत्र तालीम निवासी लंढोरा हाल निवासी नई बस्ती नगर पंचायत पिरान कलियर बताया। आरोपी के पास से 1080 रुपये नगद पर्ची व पेन बरामद हुए। पिरान कलियर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मौके पर पुलिस टीम में एसएसआई गिरिश चन्द्र. एचसीपी गुमान सिंह तोमर. मोहम्मद हनीफ. संजीव कुमार. रईस खान आदि लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment