Advertisement

नगदी चोरी करने के आरोप में एक युवक को किया गिरफ्तार, चोरी की नगदी बरामद

के



नगदी चोरी करने के आरोप में एक युवक को किया गिरफ्तार, चोरी की नगदी बरामद

फतेहाबाद, 20 जूलाई। थाना शहर रतिया पुलिस ने चोरी के एक मामले में कार्यवाही करते हुए रात के समय घर में घुसकर 





नगदी चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। युवक ने अपनी पहचान रमता उर्फ सोनी निवासी रतिया के रूप में बताई है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के 5 हजार 





रुपये भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश किया जहां से उसे हिसार जेल भेज दिया गया।
 गौरतलब है कि बिते शनिवार को एक महिला की शिकायत पर रतिया शहर पुलिस ने घर से नगदी चोरी होने बारे मामला दर्ज 
किया था। जिस पर पुलिस ने तुरतं कार्यवाही करते हुए चोरी करने के आरोप में उक्त आरोपी को कल रतिया कस्बा से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उक्त आरोपी से चोरी के रुपये बरामद कर आज कोर्ट मे पेश किया गया    

सलाम खाकी न्यूज से
 ब्युरो चीफ़
 उजागर सिंह की रिपोर्ट 




....

No comments:

Post a Comment