बाइक चोरी के आरोप में एक युवक गिरफ्तार, चोरी शुदा बाइक बरामद
फतेहाबाद, 28 जून। थाना सदर फतेहाबाद पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद क
है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कोर्ट मे पेश किया गया। जहां से उसे हिसार जेल भेज दिया। बड़ोपल पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई कपील देव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक व्यक्ति चोरी का मोटर साईकिल कही बेचने
की फिराक में है जो बाइक लेकर गांव गोरखपुर साईड से आ रहा है।। इस सूचना पर पुलिस ने गांव काजलहेड़ी में नाकाबंदी कर बाइक सवार चन्द्रमोहन निवासी पारता को काबू कर लिया। बाइक के कागजात मांगने पर उक्त व्यक्ति ने कोई
सन्तोषजनक जवाब नहीं दे सका। पुछताछ करने पर उसने बताया की मैंने यह बाइक करीब चार- पांच दिन पहले उकलाना मण्डी से चोरी किया था। पुलिस आरोपी से अन्य बाइक चोरी बारे भी पुछताछ कर रही है।
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.......
No comments:
Post a Comment