Advertisement

पुलिस ने नशीली गोलियां के असली सप्लायर पर दी दबिश, पकड़ी 26 हजार नशीली गोलियां, पलवल के सदर तावड़ू में किया मामला दर्ज,




पुलिस ने नशीली गोलियां के असली सप्लायर पर दी दबिशपकड़ी 26 हजार नशीली गोलियां,

पलवल के सदर तावड़ू में किया मामला दर्ज,

फतेहाबाद, 27 जून। फतेहाबाद पुलिस ने नशे का नेटवर्क को तोड़ते हुए नशीली गोलियां के असली सप्लायर तक पहुचं कर जिला पलवल के 





मोहम्मद शाह निवासी शिकार मोड़ मेवात तावड़ू के मकान पर छापामारी कर वहां से पुलिस ने 26 हजार नशीली गोलियां बरामद की है। इम मामले में पलवल के तावड़ू सदर थाने में मामला दर्ज किया है। गौरतलब 




है की बीरवार को पुलिस ने 32 हजार प्रतिबंधित नशीली गोलियां सहित पलवल के दो कार सवार युवकों को काबू किया था। इस कार्यवाही 



को आगे जारी रखते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों का असली सप्लायर की तलाश के लिए दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था। दौराने 



रिमाण्ड आरोपियों ने पुलिस की पुछताछ पर बताया की मैने यह नशीली गोलियां मोहम्मद शाह उपरोक्त ले लेकर आये थे।


ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 



...........


No comments:

Post a Comment