Advertisement

टोहाना पुलिस ने दो बाइक सवारों से पकड़ा 3 किलो 900 ग्राम कचरा डोडा पोस्त,




टोहाना पुलिस ने दो बाइक सवारों से पकड़ा 3 किलो 900 ग्राम कचरा डोडा पोस्त,

फतेहाबाद, 28 जूऩ। सीआईए टोहाना पुलिस ने गस्त के दौरान दो बाइक सवार व्यक्तियों को काबू कर उनके कब्जे से 3 किलो 900 ग्राम कचरा डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत




 मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की है। पुलिस टीम ने गस्त के दौरान गांव दिगोह की तरफ से दो बाइक सवार एक प्लस्टिक कट्टा लिए हुए आते दिखाई दिये। दोनों


 बाइक सवारों ने सामने पुलिस को देखकर अपने हाथ में लिए कट्टे को फैंक कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए दोनो आरोपियों



 को मौके पर काबू कर लिया तथा फैंके गये कट्टे को चौक किया तो उसमें कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ। पकड़े गये दोनों आरोपी अजय उर्फ संजय निवासी सदलपुर व सुरेश कुमार निवासी चिन्दड़ को कोर्ट में पेश कर हिसार जेल भेज दिया



ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 



........


No comments:

Post a Comment