Advertisement

मोबाईल व नगदी चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरी किया मोबाईल बरामद




मोबाईल व नगदी चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरी किया मोबाईल बरामद

फतेहाबाद, 28 जून। थाना भूना पुलिस ने मोबाईल व नगदी चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी किया मोबाइल को भी आरोपी से बरामद कर 




लिया है। चोरी के इस मामलें की कार्यवाही कर रहे एचसी संदीप ने बताया की नहला निवासी बीर सिहं ने अपने घर से रात के समय मोबाईल व नगदी चोरी होने बारे भूना थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने चोरी के आरोप में माढ़ी निवासी




 नहला को गांव से ही गिरफ्तार कर उस से चोरी किया मोबाईल को बरामद कर लिया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया।



फोटो-18) बाइक चोरी का आरोपी पुलिस टीम के साथ। (19) मोबाईल चोरी के आरोप मे पकड़ा गया आरोपी।



ब्युरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 



....

No comments:

Post a Comment