कल ग्राम पंचायत करमरा में किया गया ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव
ललितपुर ( उ०प्र० ) 1अप्रैल 2020
विकासखण्ड बिरधा क्षेत्रअन्तर्गत ग्राम पंचायत करमरा में तैनात पंचायत राज कर्मचारी रामकिशन द्वारा पूरे गाँव की गलियों में ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव किया गया।
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट मुकेश कुमार लोधी करमरा भी ब्लीचिग पाउडर के छिडकाव कराये जाने में अपनी गरिमामयी भूमिका निभाई, वहीं गांव की गलियों में जमे हुए कूढा करकट के लगें ढेरों की विधिवत तरीके से सफाई की गयी।
समाजसेवी श्री एडवोकेट करमरा द्वारा पंचायती राज कर्मचारी रामकिशन को दस्ताने व मास्क भेंट किए, और समस्त ग्राम वासियो से निवेदन किया कि कोरोना वायरस से बचाब के लिए अपने घरों के आस पास गदंगी एकत्रित न होंने दे,और लोकडायन के नियमों का परिपूर्ण पालन करें। इस मोके पर शशिकान्त सिंह एड, छत्रपाल सिंह, दयाराम प्रजापति, प्रेमनारायण विश्वकर्मा, मनोज कुमार लोधी शिक्षक, गिन्नीराजा, गजेन्द्र सिंह लोधी आदि समाजिक कार्यकर्ताओ का भी सहयोग रहा, और ग्राम वासियो से घर में रहने की अपील की गई।
सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment