Advertisement

शामली न्यूज़ : चौसाना के गांव नाईनंगला नवीन में सुव्यवस्थित तरीके से किया राशन का वितरण

दुकान के बाहर बनाये गये गोलो मे खडे होकर किया गया राशन का वितरण 




चौसाना ( शामली ) उ०प्र० 2 अप्रैल 2020


क्षेत्र के ग्राम नंगला ( नवीन ) में बुधवार पहली अप्रैल में राशन वितरित किया गया।


   डीलर शाहीन बेगम आंगनवाड़ी रजिया शिक्षामित्र शिवकुमार की मौजूदगी में राशन वितरित किया गया


 निर्धारित गोलो में राशन लेने वाले लोगों ने खडे होकर एक एक मीटर दूरी बनाई और सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखा गया।  

 अंतोदय कार्ड धारकों को 35 किलो राशन फ्री वितरित किया गया । पंजीकरण कार्ड जॉब कार्ड इन लोगों को भी राशन वितरित किया गया । 





सलाम खाकी न्यूज चौसाना से सुहेल राणा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment