Advertisement

ललितपुर न्यूज:- जिस मंदिर में प्रतिदिन पूजा अर्चना को जाता था, उसी मंदिर के पास मिला निर्भय का शव,परिजनों ने लगाया हत्या कर शव को फेकने का आरोप

जिस मंदिर में प्रतिदिन पूजा अर्चना को जाता था,
उसी मंदिर के पास मिला निर्भय का शव

परिजनों ने लगाया हत्या कर शव को फेकने का आरोप


ललितपुर:
 थाना नाराहट क्षेत्र के ग्राम ककरुवा में आज ब्रहस्पतिवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम ककरुआ निवासी पच्चीस वर्षीय निर्भय यादव पुत्र रवणी यादव का शव राम जानकी मंदिर के निकट आज सुबह राहगीरों ने देखा तो गांव में हड़कंप मच गया ।
वही मृतक के परिजन का कहना है कि युवक विगत देर शाम अपने घर से निकला था, फिर सुबह उसके शव मिलने की सूचना मिली।
ग्रामीणों का यह भी कहना है, कि जिस मंदिर के रास्ते में युवक का शव मिला है युवक प्रतिदिन उसी रास्ते से मंदिर के दर्शन करने जाता था।
वहीं मृतक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसका गांव के कुछ लोगों से रंजिश चलती थी उन्होंने ही युवक की हत्या कर शव को रास्ते मे डाल दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर व परिजनों के आरोप के आधार पर पुलिस ने गांव के ही चार युवकों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है।

                  सलाम खाकी न्यूज से प्रदेश ब्यूरो
                   पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment