ललितपुर न्यूज : जखौरा निवासी गायब वृद्ध व्यक्ति का शव कुए से बरामद , हत्या किये जाने की आशंका
दलित वृद्ध का शव मिलने से ग्राम में हड़कंप
हत्या की जताई जा रही है आशंका
ललितपुर ( उ०प्र०) 5 अप्रैल 2020
जनपद के थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम बरौदा स्वामी में एक दलित का शव कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई । गौरतलब है कि मनीराम बरार पुत्र भगोला बरार निवासी बरौदा स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 4 अप्रैल 2020 दिन शनिवार को उसका पिता भगोला बरार पुत्र करिया बरार अपने घर से दोपहर के समय अपने बिड़ेन वाले खेत पर जाने को कह कर निकले । मनीराम के अनुसार उसका पिता मानसिक रूप से विक्षिप्त था ।
जब शाम तक भगोला घर वापस नहीं आया तो मनीराम एवं उसके भाई ने मिलकर उसकी खोजबीन शुरू कर दी । गांव वालों एवं आपसी के लोगों से पूछताछ के बाद भी जब भगोला का कोई सुराग नहीं मिला तो वह खेत पर पहुंचे जहां पर खेत पर बने कुएं के पास उसके पिता के जूते व लाठी पड़ी हुई थी । कुएं में झांकने पर देखा तो कुएं के पानी के ऊपर चूना का ट्यूब तैरता हुआ मिला । मनीराम ने इसकी जानकारी तत्काल जखौरा थानाध्यक्ष को दी जिसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस मौके पर पहुंची
रात हो चुकी थी इस पर पुलिस ने कोई प्रक्रिया ना करते हुए सुबह सबसे पहले कुए का पानी इंजन के माध्यम से निकाला । इसके बाद ग्राम वासियों की मदद से भगोला की लाश को बाहर निकाला । लाश के निकलते ही सब लोग यह देखकर हैरान हो गए की लाश एक लगभग 30 किलो की पत्थर की शिला से बंधी हुई थी । जिसका कारण स्पष्ट यह होता है कि लाश को डुबाने के लिए उस पर भारी भरकम पत्थर बांधा गया था । पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया ।
सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment