ललितपुर न्यूज : सैदपुर मे किसान के खेत मे आग लगने से गेहूँ की फसल जलकर खाक
खेत में आग लगने से गेहूं की फसल हुई खाक ग्रामीणों की मदद से पाया आग पर काबू
तहसील मडावरा के गांव सैदपुर निवासी किसान के खेत में आग लगने से हुआ नुकसान ।
ललितपुर ( उ०प्र०) 5 अप्रैल 2020
रविवार को जनपद की तहसील मडावरा अंतर्गत गांव सैदपुर निवासी एक किसान के खेत में आग लगजाने से खेत खडी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई जिससे किसान को हजारों रुपये का नुकसान हो गया है ।
किसान के खेत में लगी आग से उठती लपटों को देखकर आसपास के खेतों में फसल काट रहे किसान एवं मजदूर आग बुझाने के लिए दौड पडे जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक काफी मात्रा में खेत में खडी गेंहू की फसल खाक हो गई अच्छी बात ये रही की ग्रामीणों ने आग पर काबू पालिया अन्यथा अन्य किसानों के खेतों में खडी फसलें भी आग की चपेट में आकर खाक हो सकती थी । क्षेत्र में इस समय अधिकांश किसानों की गेहूं की फसल खेतों में खडी है जिले में कोराना वायरस से फैलने वाली बीमारी के खौफ के चलते चलते एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम का पालन करने के कारण इस बार किसानों को अपनी फसल की कटाई के लिए समय पर मजदूर नहीं मिल सके लाकडाउन के कारण पंजाब से हार्वेस्टर समय पर नहीं आ सके ।

जिससे किसानों को काफी परेसानियों का सामना करना पडा नतीजा यह हुआ की किसानों की फसलें समय पर की कटाई का काम समय पर नहीं हो पा रहा है । कुछ किसानों की फसलें कट रही है तो कुछ किसानों की फसलों की थ्रेसर आदि का कार्य चल रहा है । तापमान बढ़ने के कारण इन दिनों फसलों में आग लगने की घटनाएं भी घटित हो रहीं है कहीं विद्युत फाल्ट से गिरी चिंगारी के कारण खेत के खेत तबाह हो रहे है तो कहीं लोगों की लापर वाही एवं बढ़ते तापमान के कारण भी फसलों में आग लगने की घटनाएं सामने आरहीं है ।

यैसी ही एक घटना रविवार को कस्वा सैदपुर में घटित हो गई सैदपुर निवासी किसान रामसहाय दीक्षित के खेत में खडी फसल में दोपहर के बक्त अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई खेत से उठती आग की लपटों को देखकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान एवं मजदूर खेत में लगी आग को बुझाने के लिए दौड पडे गनीमत यह रही की किसान की फसल जो जल गई लेकिन आसपास के खेतों में आग फैलने से रुक गई अन्यथा इस अग्निकांड में कई किसानों के खेत भी आग की चपेट में आकर स्वाहा हो सकते थे । जानकारी पाकर कुम्हैडी चौकी एवं हंड्रेड डायल पुलिस भी मौकेपर पंहुच गई तबतक ग्रामीणों ने आग पर काबू कर लिया था । इस अग्निकांड में किसान को हजारों रुपये का नुकसान हो गया है ।
सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment