पानीपत : ।
गौरतलब है कि विगत 29 मार्च को उक्त व्यक्ति ने प्रधानमंत्री के कंट्रोल रूम के नंबर पर कोरोना वायरस को लेकर खाद्य सामग्री
नहीं मिलने की शिकायत दी थी,जिस पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने इस शिकायत के निवारण के लिए जिला राजस्व
अधिकारी को यह जिम्मेवारी दी गई। इसी के तहत जब वास्तविक परिस्थिति पता करने के लिए निगम के सहायक सफाई निरीक्षक
परमजीत पंवार को उक्त व्यक्ति के घर निरीक्षण के लिए भेजा गया तो वहां पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री पाई गई। मौके पर ही उस राशन
की फोटोग्राफी भी की गई। इसी के तहत अब जिला प्रशासन उसके विरुद्ध कार्यवाही का मन बना चुका है। डीसी हेमा शर्मा ने कहा कि
ऐसे लोग आमजन के साथ-साथ जिला प्रशासन को भी भृमित करते हैं। ऐसे लोगों के साथ सख्ती के साथ पेश आया जाएगा।
No comments:
Post a Comment