थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव पुरमाफी के एक मकान में मौलाना द्वारा नमाज पढ़ाई जाने के वायरल हुए वीडियो के आधार पर 10 लोगों के खिलाफ कार्रवाई
* शासन प्रशासन और सरकारों द्वारा बार-बार कहे जाने के बाद भी नहीं मान रहे लोग
झिंझाना ( शामली ) उत्तर प्रदेश 4 अप्रैल 2020
कोरोना वायरस को भगाने के लिए शासन - प्रशासन और सरकारों द्वारा लड़ी जा रही जंग में पूरे भारत में पिछले 11 दिनों से लोकडाउन किया हुआ है । तथा धारा 144 लगाकर 5 या उससे ज्यादा आदमियों के एक साथ होने पर प्रतिबंधित किया गया है मंदिर , मस्जिद , गुरुद्वारे सभी को बंद करते हुए घरों में रहकर ही पूजा-अर्चना , नमाज आदि करने के निर्देश दिए हुए हैं । मगर इतना सब कुछ होने के बाद भी कल 3 अप्रैल में थाना क्षेत्र के पुरमाफी गांव में एक घर में मौलवी द्वारा नमाज पढ़ाई गई । जिसकी वीडियो वायरल होने के कारण पुलिस द्वारा 10 लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई गई है ।
प्रेस नोट जारी करते हुए बताया गया कि थाना क्षेत्र के पुरमाफी गांव में एक मकान में कुछ लोगों द्वारा सामूहिक रूप से नमाज पढ़े जाने की एक वीडियो वायरल हुई थी । वायरल वीडियों के आधार पर पुलिस ने जब इस वायरल वीडियो का सत्यापन किया तो सही पाया गया ।
थाना प्रभारी निरीक्षक पीके सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय शामली के आदेश धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन कर दिनांक 3 अप्रैल 2020 को ग्राम पुरमाफी में मौलाना राशिद पुत्र इनाम निवासी ग्राम पुरमाफी थाना झिंझाना के नेतृत्व में इलियास पुत्र बशीर निवासी पुरमाफी के मकान पर इलियास पुत्र बशीर आदि 10 नफर अभियुक्त गण व अन्य अज्ञात अभियान द्वारा जुम्मा की नमाज अदा की गई है । वायरल वीडियो प्राप्त होने पर अभियुक्त गण मौलाना राशिद पुत्र इनाम, इलियास पुत्र बशीर , मुस्ताक पुत्र रशीद , नौशाद पुत्र इलियास , इनाम पुत्र शकूर , वसीम पुत्र मुस्ताक , शहीद पुत्र शकूर , आसिफ पुत्र मुश्ताक , शाहरुख पुत्र नौशाद , समीर पुत्र शहीद , निवासी गढ़ ग्राम पुरमाफी थाना झिंझाना जिला शामली के विरुद्ध उपनिरीक्षक श्री ज्ञानेंद्र सिंह ने थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 159/ 2020 धारा 188 आईपीसी पंजीकृत करा कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
थाना प्रभारी निरीक्षक पीके सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय शामली के आदेश धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन कर दिनांक 3 अप्रैल 2020 को ग्राम पुरमाफी में मौलाना राशिद पुत्र इनाम निवासी ग्राम पुरमाफी थाना झिंझाना के नेतृत्व में इलियास पुत्र बशीर निवासी पुरमाफी के मकान पर इलियास पुत्र बशीर आदि 10 नफर अभियुक्त गण व अन्य अज्ञात अभियान द्वारा जुम्मा की नमाज अदा की गई है । वायरल वीडियो प्राप्त होने पर अभियुक्त गण मौलाना राशिद पुत्र इनाम, इलियास पुत्र बशीर , मुस्ताक पुत्र रशीद , नौशाद पुत्र इलियास , इनाम पुत्र शकूर , वसीम पुत्र मुस्ताक , शहीद पुत्र शकूर , आसिफ पुत्र मुश्ताक , शाहरुख पुत्र नौशाद , समीर पुत्र शहीद , निवासी गढ़ ग्राम पुरमाफी थाना झिंझाना जिला शामली के विरुद्ध उपनिरीक्षक श्री ज्ञानेंद्र सिंह ने थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 159/ 2020 धारा 188 आईपीसी पंजीकृत करा कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
सलाम खाकी न्यूज़ झिंझाना से ऊन संवाददाता विक्रांत वर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment