Advertisement

अवैध शराब पर पुलिस का शिकंजा, 1023 बोतल अवैध शराब व 390 लिटर लाहन बरामद, एक दर्जन से अधिक लोगों पर मामलें दर्ज

फतेहाबाद, 04 अप्रैल। जिला पुलिस ने अवैध शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में अवैध शराब

बरामद की है। पुलिस ने  लॉकडाउन  के चलते 1023 बोतल अवैध शराब व 390 लिटर लाहन भी बरामद किया है। इस कार्रवाई के

दौरान पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों पर केस दर्ज किए गए हैं। पकड़ गई उक्त शराब में  474 बोतल अवैध शाराब, 408 बोतल

अग्रेंजी शराब, 60 बोतल बीयर, 81 बोतल नाजायज शराब व 390 लिटर लाहन शामिल है।  इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस

अधीक्षक आईपीएस श्री राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते देश भर में किए गए लॉकडाउन के तहत पुलिस शराब व

अन्य नशा तस्करों पर सख्त है। उन्होंने कहा कि इस दौरान पुलिस जहां लोगों से लॉकडाउन का पालन करवाना सुनिश्चित कर रही है

वहीं नशा तस्करों के खिलाफ की कार्यवाही लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस कार यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment