फतेहाबाद, 06 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने सोमवार को रतिया उपमंडल के पंजाब के साथ लगते गांवों का दौरा कर
सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने बादलगढ़, बबनपुर, रोजावाली, ब्राहमणवाला, नंगल, सरदारेवाला, लठेरा व
लधुवास आदी गांव के सरपंचों से मुलाकात की तथा उनसे गांव की स्थिति जानी। उन्होंने सभी सरपंचों को कोरोना संक्रमण को लेकर
पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के बारे में अवगत करवाया तथा अपने अपने गांव में सचेत रहने के बारे में उचित दिशा
निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ डीएसपी सुभाष चन्द्र व रतिया थाना प्रभारी भी मौजूद थे। रतिया विजिट के दौरान एसपी ने रतिया
शहर के तथा पंजाब सीमा पर लगाए गए सभी नाकों का भी निरीक्षण किया। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रतिया में
पंजाब की सीमा के साथ लगते गांवों का दौरा कर उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि केवल इमरजेंसी स्थिति वाले लोगों को
ही आने जाने में छूट दी जा रही है। गांव के दौरे के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सरपंचों सहित गांव के लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के
बारे में जागरूक करने का आह्वान किया। उन्होंने ने कहा कि फतेहाबाद जिले में अब तक कोरोना वायरस का एक भी पॉजिटिव
ला सामने नहीं आया। उन्होंने कहा कि अगला 1 सप्ताह जिले के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए सभी पंचायतें पुलिस व जिला प्रशासन का सहयोग करें।
सलाम खाकी न्यूज चेनल फ़तेहाबाद से
जिला प्रभारी :
उजागर सिंह
70158-08348
97284-03223
सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने बादलगढ़, बबनपुर, रोजावाली, ब्राहमणवाला, नंगल, सरदारेवाला, लठेरा व
लधुवास आदी गांव के सरपंचों से मुलाकात की तथा उनसे गांव की स्थिति जानी। उन्होंने सभी सरपंचों को कोरोना संक्रमण को लेकर
पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के बारे में अवगत करवाया तथा अपने अपने गांव में सचेत रहने के बारे में उचित दिशा
निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ डीएसपी सुभाष चन्द्र व रतिया थाना प्रभारी भी मौजूद थे। रतिया विजिट के दौरान एसपी ने रतिया
शहर के तथा पंजाब सीमा पर लगाए गए सभी नाकों का भी निरीक्षण किया। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रतिया में
पंजाब की सीमा के साथ लगते गांवों का दौरा कर उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि केवल इमरजेंसी स्थिति वाले लोगों को
ही आने जाने में छूट दी जा रही है। गांव के दौरे के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सरपंचों सहित गांव के लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के
बारे में जागरूक करने का आह्वान किया। उन्होंने ने कहा कि फतेहाबाद जिले में अब तक कोरोना वायरस का एक भी पॉजिटिव
ला सामने नहीं आया। उन्होंने कहा कि अगला 1 सप्ताह जिले के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए सभी पंचायतें पुलिस व जिला प्रशासन का सहयोग करें।
सलाम खाकी न्यूज चेनल फ़तेहाबाद से
जिला प्रभारी :
उजागर सिंह
70158-08348
97284-03223
No comments:
Post a Comment