ललितपुर:
मा0 राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग उ0प्र0 श्री मनोहर लाल पन्थ ने कोरोना महामारी कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु अपने एक का वेतन समस्त भत्तों सहित मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष दान करने की घोषणा की है।
साथ ही जनपदवासियों से अपील की है कि वे लॉक डाउन का शत प्रतिशत पालन करें, अपने घरों में रहें।सभी लोग मास्क पहने व स्वम् को सेनेटाइज करते रहें।
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सरकार द्वारा युद्धस्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं, साथ ही सभी आवश्यक कदम भी उठाये जा रहे हैं। इस संकट की घड़ी में सरकार अपने समस्त नागरिकों, विशेषकर श्रमिकों, किसानों, वृद्धजनों, विधवा महिलाओं सहित समाज के कमजोर वर्ग के प्रत्येक परिवार हेतु आर्थिक मदद पहुचाने का कार्य कर रही है। इसके साथ ही सन्देहास्पद एवं संक्रमित मरीजों के निःशुल्क इलाज के साथ साथ भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए भी समस्त आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। सरकार के इन प्रयासों में अपवक्षित सहयोग प्रदान करें, जल्द ही हम इस महामारी से छुटकारा पा लेंगे।
रिपोर्ट-
सलाम खाकी न्यूज से प्रदेश ब्यूरो
पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment