Advertisement

ललितपुर न्यूज:- जरुरत मंदों की मदद की मदद करना पुण्यनीय कार्य- आशिफ सिद्दकी

जरुरत मंदों की मदद को आगे आयें एलआईसी अभिकर्ता- आशिफ सिद्दकी



विकास अधिकारी एवं अभिकर्ताओं से दान स्वरूप सरकारी कोष में धनराशि जमा करने की अपील

अभिकर्ता आनंद जैन साईकिल वालों ने एक लाख रुपये दिये दान में

ललितपुर। भारतीय जीवन बीमा निगम के ललितपुर के शाखा प्रबंधक
आशिफ शिद्धीकी की अध्यक्षता में मंगलवार को शाखा कार्यालय पर विकास अधिकारी एवं अभिकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई, जिसमें शाखा के समस्त अभिकर्ताओं एवं विकास अधिकारियों से कोराना वायरस से होने वाली संक्रामक बीमारी की रोकथाम के लिए हमारे देश की सरकार द्वारा किए जा रहे सराहनीय प्रयासों को मजबूती देने के लिए सभी से सहयोग की अपील करते हुए कहा की आप लोगों के सहयोग से जो राशि एकत्रित होगी उस धनराशि का चैक जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल को सोंपा।
इस अवसर पर एलआईसी अभिकर्ता आनन्द जैन साईकिल वालों द्वारा जिलाधिकारी को एक लाख रुपये की राशि दान में देने पर उनकी सराहना की गई। इस बैठक में लाकडाउन एवं सोसल डिस्टेंस के नियम का पालन करते हुए सीमित संख्या में शाखा के अभिकर्ता एवं विकास अधिकारी उपस्तिथ रहे ।
बैठक को संबोधित करते हुए शाखा प्रबंधक ने कहा की कोराना ने भारत में ही नहीं दुनिया के तमाम देशों में तबाही मचाई है इसके चलते कई देशों में बडे पैमाने पर जन हानि एवं धन हानि हो चुकी है कुछ देश आर्थिक रुप से बर्बाद हो चुके है । भारत सरकार ने इस बीमारी की रोकथाम के लिए सराहनीय प्रयास किए है और जनता की सुरक्षा एवं आवश्यकताओं के मद्देनजर अपना खजाना खोल दिया है । हमारे देश के प्रधानमंत्री, मंत्री, सांसदों विधायकों के अलावा महामहिम राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति, राज्यपाल भी अपनी बेतन से कटौती कराके इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग कर रहे है। इसके अलावा हमारे देश के उधोगपतियों ने भी करोड़ों रूपया दान देकर अपना फर्ज निभाया है। इस कडी में भारत सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाले.भारती जीवन बीमा निगम ने कोराना संकट से निपटने के लिए भारत सरकार को( 105)करोड यानि एक अरब पांच करोड रुपया दान दिया है इसके अलावा लाकडाउन के कारण पालसी धारकों को कई रियायतें दी गयीं है प्रीमियम भरने के लिए बिना ब्याज के 60 दिन की छूट, आन लाईन गूगल पे एवं पेटीएम से प्रीमियम जमा करने की सुबिधा दी जारही । शाखा कार्यालय बंद होने के बाद भी पालसी धारकों को पांच लाख तक का बिना पालसी दस्तावेज जमा किए भुगतान किया जारहा है। जिससे लाकडाउन की स्थति में पालसी धारकों को भुगतान की समस्या का सामना न करना पडे इस समय समपूर्ण मानव जाति के अस्तित्व पर संकट के बादल मडरा रहे है । समर्थ लोगों को आगे आकर सरकार एवं जनता का सहयोग करना चाहिए । उन्होंने अंत में कहा की हमारी शाखा में करीब 550 अभिकर्ता है जो जनता को बीमा सेवा दे रहे है इस आपदा की घडी में सभी अभिकर्ताओं से कम से पांच सौ रूपये का सहयोग करने की अपील की है । जो भी राशि एकत्रित होगी उसे सीघ्र ही जिलाधिकारी को सोंप दिया जायेगा । बैठक में विकास अधिकारी अशोक कुमार वर्मा, आशीष. गंगराड़े ,अभिकर्ता रमेश श्रीवास्तव, आनंद जैन, प्रताप नारायण पस्तोर, रामस्वरूप साहू उपस्थित रहे ।

सलाम खाकी न्यूज से प्रदेश ब्यूरो
पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment