Advertisement

ललितपुर न्यूज:- सौंरई कोटदार के दबंग पुत्र पर मनमानी का आरोप घटतौली के साथ करता है अतिरिक्त शुल्क की मांग

ललितपुर न्यूज:- सौंरई कोटदार के दबंग पुत्र पर मनमानी का आरोप
घटतौली के साथ करता है अतिरिक्त शुक्ल की मांग


ललितपुर:
शासन द्वारा समाज के गरीब तबके के परिवारों को भरपेट भोजन मुहैया कराए जाने के उद्देश्य से शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ते राशन की दुकान आवंटित कराईं गई हैं। लेकिन ग्रामीण अंचल के कुछ दुकान संचालक मनमानी बरतते हुए जनता के हक पर डांका डालते हुए घटतौली करने से बाज नहीं आ रहे तो वहीं ग्रामीणों से निर्धारित शुल्क के विपरीत अतिरिक्त सुबिधा शुल्क बसूल रहे हैं।

मामला बिकास खण्ड मड़ावराअंतर्गत ग्रामपंचायत सोंरई का है। जहां वार्ड क्रमांक 01 से 08 के लिए शासन द्वारा अंगूरी जैन को सस्ते सरकारी गल्ले की दुकान आवंटित की गई है। लेकिन ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि दुकान संचालक का पुत्र उनसे नाजायज रुपयों की उगाही करता है। जहां मानक विपरीत निर्धारित मूल्यों से अधिक रुपये सुबिधा शुक्ल के रूप में बसूले जाते हैं। बताया गया कि दुकानदार द्वारा उनसे अभद्रतापूर्ण व्यबहार किया जाता है। इसके अलाबा मनमानी बरतते हुए घटतौली करता है।
जहां एक ओर प्रशासन लगातार समाज के दबे, शोषित तथा वंचित परिवारों के उत्थान की बात करता है तो वहीं कोटेदारों के मनमानीपूर्ण रबैये से शासन की मंशा पर पानी फिरता हुआ दिख रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने राशन बिक्रेता पर उचित बैधनिक कार्यवाही की मांग जिलाप्रशासन से की है।


सलाम खाकी न्यूज से प्रदेश ब्यूरो
पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment