Advertisement

होली के दिन शुभम की चाकू व ईट से हत्या करने के आरोपी काबू तीन आरोपियों को सीआईए-टू पुलिस ने किया काबू पुलिस ने न्यायालय में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया

पानीपत  :   सैनी कॉलोनी मे होली के दिन 19 वर्षीय शुभम उर्फ गोलू की चाकू व ईट से वार कर हत्या करने की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को सीआईए-टू पुलिस ने काबू किया।


आरोपियों की पहचान नीमा थापा निवासी चिसापन्नी काठमांडू नेपाल हाल किरायेदार गंगा राम कॉलोनी, अविनाश व रवि निवासी लखीसरायं बिहार हाल किरायेदार अर्जून नगर पानीपत के रूप मे हुई।


सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि होली के दिन 19 वर्षीय शुभम निवासी हरिनगर की आपसी रंजिस के चलते नीमा थापा ने साथियों के साथ मिलकर सैनी कॉलोनी मे पुलियां के पास शुभम की चाकु व ईट के वार कर हत्या कर दी थी। वारदात बारे

मृतक शुभम के पिता रमेश निवासी हरिनगर पानीपत की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना मॉडल टाउन मे हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग अंकित कर कानूनी कार्रवाही अमल मे

लाई गई थी। पुलिस को दी शिकायत मे रमेश ने बताया था कि उसके बेटे शुभम की कुछ महिनें पहले नीमा थापा, मोमिन व उनके कई अन्य़ साथियों के साथ किसी बात को लेकर कहासूनी हो गई थी।

साय शुभम अपने दोस्त हरिनगर निवासी विजय के साथ उसकी बाइक पर सवार हो मच्छली मार्केट मे जा रहा था तो रास्ते मे सैनी कॉलोनी पुलियां के पास नीमा व उसके कई साथियों ने बाइक

अड़ाकर शुभम व विजय को रोक लिया और पुरानी रंजिस रखते हुए आरोपियों ने शुभम पर चाकु व ईट से हमला कर दिया। विजय ने शुभम को बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने विजय पर भी

चाकू से वार कर दिए और मौके से फरार हो गए। वह शुभम को सिविल अस्पताल लेकर पहुचा तो डॉक्टरों ने शुभम को मृत घोषित कर दिया।

इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनीषा चौधरी के संज्ञान मे यह मामला आते ही उन्होने आरोपियों को जल्द से जल्द काबु करने की जिम्मेवारी सीआईए-टू पुलिस टीम को सौपी थी।

सीआईए-टू की एक टीम सब-इंस्पेक्टर बलजीत के नेत्रत्व मे आरोपियों को काबु करने के लिए उनके संभावित ठिकानो पर लगातार दंबिस दे रही थी। टीम को बुधवार साय गुप्त सूचना मिली

कि आरोपी नीमा अपने दो अन्य साथियों के साथ बाइक पर सवार हो डाहर चोक के पास घूम रहा है। इस विषेश सूचना के आधार पर टीम ने तुरंत मोके पर दंबिस दे आरोपी नीमा, अविनाश व रवि को बाइक

सहित काबु किया। प्रारंम्भिक पुलिस पुछताछ मे आरोपियो से हत्या के कारणों का खुलाशा हुआ। आरोपी नीमा थापा की विजय निवासी हरिनगर के साथ नवंबर 2019 मे किसी बात को लेकर कहा सुनी हो

गई थी उस समय शुभम उर्फ गोलू भी विजय के साथ था। इसके बाद रंजिस रखते हुए नीमा थापा ने अपने साथी अविनाश, रवि व अन्य के साथ मिलकर होली के दिन शुभम उर्फ गोलू की रेकी के बाद सैनी

कॉलोनी मे पुलियां के पास चाकू व ईट से वार कर शुभम की हत्या करने की वारदात को अंजाम दे मोकें से फरार हो गए थे।इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि गहनता से पुछताछ करने वारदात मे

प्रयोग चाकू बरामद करने व सलिप्त फरार इनके अन्य साथियों के ठिकानों का पता लगाने के लिए तीनों आरोपियों को आज माननीय

न्यायालय में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया गया। आरोपियों से आगे की पुछताछ गहनता से जारी है।

No comments:

Post a Comment