थाना झिंझाना पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हर्ष फायरिंग करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से फायरिंग मे प्रयुक्त अवैध असलाह व कारतूस बरामद
झिंझाना शामली 12 मार्च 2020
थाना झिंझाना पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हर्ष फायरिंग करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से फायरिंग मे प्रयुक्त अवैध असलाह व कारतूस बरामद
दिनांक 12.03.2020 को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो जिसमे एक युवक हर्ष फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है जिस सम्बन्ध मे जानकारी कर थाना झिंझाना पुलिस को तत्काल आवश्यक कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया । जांच के दौरान उक्त युवक की शिनाख्त सुनीत चौहान पुत्र ईश्वर सिंह निवासी ग्राम डोकपुरा थाना झिंझाना जनपद शामली नामक युवक के रूप मे हुयी है । जो एम0टैक0 फर्स्ट ईयर का छात्र है । वीडियो मे उसके साथ दूसरे व्यक्ति की शिनाख्त सुरेश डीलर पुत्र सुखवीर नि0 ग्राम अशरफपुर थाना झिंझाना जिला शामली के रूप मे हुयी है ।
उक्त प्रकरण मे दोनो व्यक्तियो को उन अवैध असलाह व कारतूस के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है । जिससे ये लोग फायरिंग कर रहे थे । गिरफ्तार दोनो अभियुक्तगणों के विरूद्ध सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1-सुनीत पुत्र ईश्वर सिंह नि0 ग्राम ढोकपुरा थाना झिझाना जिला शामली ।
2-सुरेश डीलर पुत्र सुखवीर नि0 ग्राम अशरफपुर थाना झिंझाना जिला शामली ।
एसपी शामली ने क्या कहा
बरामदगीः-
1- एक अदद तमंचा मय 02 जिंदा कार0 315 बोर (अभि0 सुनीत उपरोक्त)
1- एक अदद पोनिया बंदूक मय 02 जिंदा कार0 12 बोर(अभि0 सुरेश डीलर उपरोक्त)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1-प्र0नि0 श्री पी0के0सिंह थाना झिंझाना जनपद शामली ।
2-व0उ0नि0 श्री गजेन्द्र सिंह थाना झिंझाना जनपद शामली ।
3-उ0नि0 श्री राशिद अली थाना झिंझाना जनपद शामली ।
4-का0 640 जितेन्द्र सिंह थाना झिंझाना जनपद शामली ।
5-का0 270 संदीप थाना झिंझाना जनपद शामली ।
6-का0 55 जितेन्द्र थाना झिंझाना जनपद शामली ।
7-का0सह चा0 382 गौरव थाना झिंझाना जनपद शामली ।
गिरफ्तार दोनो अभियुक्तगणों के विरूद्ध सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
सलाम खाकी न्यूज झिंझाना ( शामली ) से अफजाल के साथ ऊन के विक्रान्त वर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment